Sunday, May 16, 2010

अक्षय तृतीया

ॐ नमस्ते,

अद्य अक्षय तृतीया | वैशाख शुद्ध तृतीया 'अक्षय तृतीया' इति उच्यते।
भारते एतत शुभ दिनं इति आचरिश्यते | यत किमपि शुभ कार्यं अद्य करणीयं इति विश्वास: अस्ति |
यत अद्य क्रियते, तत अक्षयं भवति इति विश्वास: |
अधिकांश जना: अद्य सुवर्णं क्रीनन्ति | अत: अद्य सुवर्ण आपनेशु बहु जन-सांद्रता भवति |
सुवर्णस्य मूल्यम अपि अद्य किंचित अधिक: एव भवति |

वदतु संस्कृतं नित्यं,
नरसिंह: |

2 comments:

  1. ओम नमोनमः
    हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं ई-गुरु राजीव हार्दिक स्वागत करता हूँ.

    मेरी इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.

    यदि कोई सहायता चाहिए तो खुलकर पूछें यहाँ सभी आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.

    शुभकामनाएं !


    "टेक टब" - ( आओ सीखें ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना )

    ReplyDelete
  2. आप हिंदी में लिखते हैं। अच्छा लगता है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं|

    ReplyDelete